Video

Advertisement


धार मॉब लिचिंग घायलों से मिलने मंत्री जीतू पटवारी रवाना
bhopal, Minister Jitu Patwari, leaves to meet Dhar, mob lynching injured

भोपाल। धार जिले के मनावर में पांच किसानों और उनके ड्राइवर को भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में लाठी-पत्थरों से बुरी तरह पीट दिया।एक की मौत हो गई, बाकी के पांच की हालत गंभीर है। उन्हें इंदौर के चौईथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत में बेहतर सुधार होने पर उसे गुरुवार की सुबह छुट्टी दे दी गई, जबकि चार अन्य पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को इन चारों घायलों को देखने के लिए भेजा है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक तीन नामजद आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

धार के मनावर जिले में हुई घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए दोषियों पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दु:खद है। ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पूरे मामले की प्रशासन को जांच के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

 

शिवराज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल :
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। शिवराज ने ट्वीट कर आरोपितों के लिखाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा है ‘यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कानून-व्यवस्था प्रदेश में पूर्णत: ध्वस्त हो चुकी है। कानून का डर बिल्कुल समाप्त हो चुका है। जंगलराज इसे ही कहते हैं! इस पूरी घटना की गहन जांच होनी चाहिये और इसके पीछे जो जिम्मेदार अपराधी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या है मामला :
मध्य प्रदेश में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने बुधवार को पांच किसानों और उनके ड्राइवर को लाठी-डंडों और पत्थरों से बुरी तरह मारा-पीटा। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। भीड़ ने किसानों की दो कारों में तोडफ़ोड़ की। घटना तिरला इलाके के खड़किया गांव की है और पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव के रहने वाले हैं।

 

दरअसल, पांचों किसान मजदूरों से अग्रिम दिए रुपये लेने गांव पहुंचे थे। मजूदर रुपये वापस नहीं करना चाहते थे। उन्होंने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी और ग्रामीण लाठी-डंडे और पत्थर लेकर पांचों किसानों व उनके कार चालक पर टूट पड़े थे।

Kolar News 6 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.