भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किये गये बजट पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वित्त मंत्री के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महंगाई पर काबू पाने के दावे को खारिज करते हुए बजट को जनता के साथ धोखा बताया है।
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश मे मंहगाई और बेराजगारी बढ़ रही है। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई कहां से कम हो गई। बजट के नाम पर मोदी सरकार देश की जनता को धोखा दे रही है। केंद्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है। सरकार को किसानों और युवाओं पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन बजट में इनके लिए कुछ नहीं है। मोदी जी ने देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात पहले कही थी और अब देश की संपति को बेचने का काम मोदी सरकार कर रही है। यह धोखे का बजट है। इस बजट की निंदा कांग्रेस पार्टी करती है। आज के हिसाब से शिक्षा नीति बहुत जरूरी है।
वहीं, आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री ने गरीबी-महंगाई कम करने का दावा किया है, लेकिन में दावे के साथ कह सकता हूं कि देश में पिछले एक साल में न गरीबी कम हुई और न महंगाई। स्मार्ट सिटी को काम की रफ्तार भी बहुत धीमी है। किसान हमारा अन्नदाता है, लेकिन इस बार बजट से किसानों को निराशा हाथ लगी है। केंद्र सरकार केवल किसानों के नाम पर राजनीति करती है। योजनाएं भी बनाती जाती हैं, लेकिन किसानों को अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है। मोदी सरकार सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है। युवाओं को रोजगार देने की बात सरकार करती थी, लेकिन पिछले छह साल से कुछ नहीं किया।