Video

Advertisement


जनसम्पर्क मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया युवाओं को भड़काने का आरोप
bhopal,  Public relations minister, accuses central government, instigating youth
भोपाल।जामिया में लंबे समय से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के बीच गुरुवार को एक युवक द्वारा छात्रों पर बन्दूक से गोली चलने के मामले में राजनीति तेज़ हो गई है| पूरे मामले को लेकर सभी राजनितिक दल केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए है| इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने देश भर में हो रही इन घटनाओं के लिए केंद्र सरकार और आरएसएस को जम्मेदार ठहराते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाया है| 
 
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ करवाया, वही दूसरी ओर दिल्ली के अंदर आरएसएस   से जुड़ा एक युवा गोली चला कर छात्र को घायल करता है| केंद्र सरकार और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओ को भड़काने का काम कर रही है| यह सब केंद्र सरकार और आरएसएस की मिली भगत है | संघ प्रमुख मोहन भागवत के मध्य प्रदेश दौरे पर मंत्री शर्मा ने कहा कि उनसे निवेदन है उन्हें जितने दिन एमपी में रहना है रहे, पर युवाओ को भड़काने का काम ना करे| 
 
इसके अलावा मंत्री शर्मा ने बताया कि रामपथ गमन की एक महत्वपूण बैठक कल संपन्न हुई है| बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इसके निर्माण के लिए एक ट्रस्ट होगा, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे| रामपथ गमन का निर्माण कुल 44 करोड़ की लागत से होगा| इसके अलावा 5 करोड़ की लागत में सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा| मंत्री शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मास्टर प्लान 2031 तैयार हो रहा है| जिसके तहत भोपाल से 55 नए गांव जोड़े जाएंगे ।
 
Kolar News 31 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.