भोपाल। गत दिनों सागर में एक दलित युवक को जिंदा जलाने की घटना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा आगामी 28 जनवरी को सागर में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने शनिवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि गत दिनों एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने दलित समाज के धनप्रसाद अहिरवार को घर में घुसकर जिंदा जला दिया था, इसके बाद सरकार ने अपराधियों को पकडऩे में लापरवाही और धनप्रसाद को समुचित इलाज भी नहीं दिया। अंतत: उनकी दुखद मौत हो गयी। भाजपा ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और पार्टी पीडि़त परिवार को न्याय दिलाए बिना चैन से नहीं बैठेगी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। आगामी 28 जनवरी को भाजपा सागर में राज्य सरकार की तुष्टीकरण और दलित विरोधी नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी।