इंदौर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सोमवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान यहां वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वेयर हाउस के आसपास गंदगी देख खाद्य मंत्री भडक़ गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंन नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर वहां सफाई करवाई। इस दौरान उन्होंने खुद भी फावड़ा उठाकर सफाई की।
दरअसल, खाद्य मंत्री सरकारी खाद्यान्य का निरीक्षण करने वेयर हाउस पहुंचे थे, लेकिन वहां गंदगी देख उन्होंने न केवल अधिकारियों को फटकार लगाई, बल्कि खुद ही फावड़ा लेकर सफाई करने के लिए मैदान में उतर गए। उन्होंने वेयर हाउस से सटे नाले से गंदगी निकाली और एक जगह एकत्रित की। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कचरा उठाने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने वेयर हाउस में मौजूद अधिकारियों फटकार लगाते हुए कहा कि जिस तरह हम अपने घरों को साफ सुथरा रखते हैं, उसी तरह अपने कार्यस्थल की सफाई रखना हमारा कर्तव्य है।