भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार से तीन दिनों के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सिंधिया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सिंधिया राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के यहां डिनर पार्टी में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी डिनर का न्योता भेजा गया है। सभी मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को भी डिनर में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
गोविंद सिंह के घर पर हो रहे इस भोज कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं के डिनर डिप्लोमेसी के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इन सब के बीच गुरुवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने डिनर पार्टी को लेकर बयान दिया है। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि नए साल में मैंने सभी मन्त्री- विधायकों को डिनर पर बुलाया है। इस डिनर में सिंधिया भी शामिल हो रहे है यह अच्छी बात है। मुख्ममंत्री कमलनाथ को भी भोज में बुलाया है। डिनर को राजनीति से जोडऩा सही नहीं है। बता दें कि लंबे समय बाद किसी डिनर पार्टी में मुख्यमंत्री कमलनाथ और सिंधिया एक साथ होंगे। इस डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सिंधिया अपने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश में हैं, ताकि प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली होने वाली एक सीट पर उनकी दावेदारी मजबूत हो जाए। इसके अलावा डिनर कार्यक्रम में सिंधिया और कमलनाथ के बीच राजनीतिक हालातों को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद हैं। प्रदेश में निगम मंडलों में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी डिनर में चर्चा हो सकती हैं।