भोपाल। दीपिका पादुकोण द्वारा एसिड सर्वाइवर पर बनी फिल्म छपाक को कमलनाथ सरकार द्वारा टैक्स फ्री किए जाने के बाद प्रदेश की सियासत को गरमा दिया था। विपक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और अजय देवगन की देशभक्ति आधारित फिल्म तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग की थी। प्रदेश सरकार द्वारा तानाजी को टैक्स फ्री नहीं किए जाने पर गोपाल भार्गव ने अपने गृहक्षेत्र स्थित सिनेमाघर में फिल्म का फ्री प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तानाजी फि़ल्म देश भक्ति पर आधारित फि़ल्म है। मैंने अपने सिनेमा घर में फि़ल्म को फ्री किया है। इससे पहले गुरुवार सुबह गोपाल भार्गव ने एक ट्वीट किया था,जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘#Tanahaji फिल्म छत्रपति शिवाजी के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है, जिसे देखकर लोग तानाजी की वीरता, त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे। इस उद्देश्य से आज 4 शो में मेरे सिनेमाघर गणेश टाकीज गढ़ाकोटा में यह फि़ल्म नि:शुल्क दिखाई’।