भोपाल। देश भर में इन दिनों नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अन्य राजनीति दल केन्द्र सरकार पर मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगा रहे है। इन सब के बीच मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी केन्द्र शासित भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सीएम कमलनाथ ने केन्द्र सरकार पर वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं देने और देश की जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार सुबह ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे। सीएम कमलनाथ ने एक के बाद लगातार दो ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘रोजग़ार ग़ायब , बेरोजग़ारी चरम पर , नौकरियाँ ग़ायब , महंगाई दर चरम पर , खाद्य पदार्थ महँगे , सब्ज़ी -दाल -खाने का तेल - प्याज़ सब महँगे , गिरती जीडीपी , व्यापार-व्यवसाय तबाही की कगार पर। अभी भी वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं, देशवासियो को गुमराह व भ्रमित करने का काम जारी। अबकी बार महंगाई पर वार जैसे नारे ग़ायब। यह है मोदी सरकार की हक़ीक़त’।