Video

Advertisement


सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 500 लोगों पर प्रकरण दर्ज
bhopal,Case registered, against 500 people, protesting against, CAA
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन और रैली निकालने के मामले में रविवार को देर शाम शहर के तीन थानों में करीब 500 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें बिना अनुमति रैली निकालकर चक्काजाम करने पर टीटी नगर थाने में 150 लोगों पर, इकबाल मैदान में बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर तलैया थाने में 250 लोगों पर और बिना अनुमति रैली निकालने पर जहांगीराबाद थाने में सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

डीआईजी इरशाद वली ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद बिना अनुमति सीएए के समर्थन और विरोध में धरना-प्रदर्शन किये गये। प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस और प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना की गई, इसलिए पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा है। इसीलिए तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों को लेकर तीन प्रकरण बनाए गए हैं। इनमें सीएए के खिलाफ जिंसी से इकबाल मैदान तक बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले आरोपित मोहसिन, माहरुख व अन्य करीब 100 महिला-पुरुषों के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। 

वहीं, सीएए के विरोध में बिना अनुमति इकबाल मैदान में सभाकर प्रदर्शन करने पर तलैया थाने में आरोपित तारिक, मूसा अहमद, मोहम्मद समीर, मोहम्मद आसिफ समेत करीब 250 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी तरह बगैर अनुमति रैली निकालकर, चक्काजाम करने पर टीटीनगर थाने में आरोपित माहरुख, मोहसिन, याकूब समेत 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सीएए के समर्थन और विरोध में कोई भी बिना अनुमति का प्रदर्शन करेगा, उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
Kolar News 13 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.