Video

Advertisement


प्रभारी मंत्री ने किया नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण
annuppur, Minister in charge, inaugurated newly constructed ,circuit house
अनूपपुर। अनूपपुर जिला मुख्यालय में शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के समीप लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा नवनिर्मित सर्किट हाउस लागत 262 लाख का लोकार्पण रविवार को प्रदेश के खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस जिले का मुकुट होता है। नवीन लोकार्पण से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। विकास के सभी कार्यो को गति दी जाएगी, जिसके लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी, ताकि विकास कार्य हो सके। 
 
प्रभारी मंत्री जायसवाल ने कहा कि नवनिर्मित सर्किट हाउस के लोकार्पण से अनूपपुर मुख्यालय में आगन्तुकों को सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर के चौतरफा विकास के लिए कार्य हो रहा है। प्रभारी मंत्री का सहयोग अतुलनीय है। आने वाले समय में अनूपपुर की नवीन विकासशील छवि विकसित होगी। जिला मुख्यालय सहित जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए अधोसंरचना के कार्यो को गति देकर जिले के विकास के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। जिला मुख्यालय होने के बाद एक सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस की कमी वर्षों से महसूस की जा रही थी, जो आज लोकार्पण के साथ पूरी हो गई है। 
 
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सर्किट हाउस को रमणीय तथा उत्कृष्ट बनाने के साथ ही उद्यान भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, मंगलदीन साहू, जनपद अनूपपुर अध्यक्ष मंगल सिंह, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Kolar News 12 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.