पूर्व मंत्री का सरकार पर हमला जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है वही मारक शक्ति चला रहे है
भोपाल। चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा को जिला बनाए जाने को लेकर 65 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी ये पदयात्रा राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी मंदिर तक चलेगी। मंगलवार को हनुमान चालीसा पढऩे के बाद लक्ष्मण सिंह ने चाचौड़ा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की है। इस पूरे मामाले पर भाजपा लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बाद अब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले में सरकार पर हमला बोला है।
बुधवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ऐसा उनकी सरकार के ही मंत्री कहते है। लेकिन यहां तो जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है, वही मारक शक्ति चला रहे है। नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लक्ष्मण सिंह कितनी बार चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर चुके है लेकिन आखिर क्यों नहीं जिला बना रहे है। क्यों इतनी उपेक्षा सरकार के दलों के विधायकों की हो रही है। मंत्री अलग चीख रहे है और विधायक अलग चीख रहे है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो कभी भी सरकार अपने ही बोझ से भरभरा कर गिर जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा था कि इस सरकार में असंतुष्टों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें छोटे राजा तक की सुनवाई नहीं हो रही है। छोटे राजा की यह हालत है, तो हमारी क्या होगी?