भोपाल। नगर निगम के वार्ड 45 के भाजपा पार्षद मोनू गोहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में पार्षद एक स्वच्छता गीत पर मस्त होकर नाच रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद को स्वच्छता दूत बनाए जाने की खबरें भी मीडिया में फैली, लेकिन पार्षद गोहल ने उन्हें अफवाह बताया है।
देश के स्वच्छ शहरों में भोपाल की रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम पूरा ज़ोर लगा रहा है। इसके लिए दिन रात साफ सफाई की जा रही है। निगमकर्मी पूरी शिद्दत के साथ काम करते दिखाई दे रहे हैं, शहर की सड़कों से गंदगी हटाई जा रही है। वहीं, नगर निगम भी शहर को लोगों से सफाई की अपील कर रहा है। इसी बीच वार्ड 45 के पार्षद मोनू गोहल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में पार्षद गोहल ‘ गाड़ी वाला आया कचरा निकाल' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। उनके साथ उनके कई दोस्त भी हैं, जिनके बीच पार्षद जमकर ठुमके लगा रहे हैं। इसके साथ ही पार्षद मोनू गोहल को स्वच्छता दूत के लिए शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नॉमिनेट किए जाने की खबरें भी फैलीं, लेकिन पार्षद ने इनका खंडन किया है। पार्षद मोनू गोहल ने हिस को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पहले दोस्तों के साथ डांस कर रहे थे। इसी बीच किसी दोस्त ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।