Video

Advertisement


पाक में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले धर्मांतरण के खिलाफ लगे इमरान मुर्दाबाद के नारे
bhopal,Imran Murdabad slogans, against conversion, minority attacks in Pakistan
भोपाल।  ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर किए गए हमले और तोड़फोड़ के खिलाफ मध्यप्रदेश के लोगों में भी गुस्सा दिखाई दे रहा है। सोमवार को सद्भावना अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। 
 
सद्भावना अधिकार मंच के दुर्गेश केसवानी ने बताया कि पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल ननकाना साहिब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की। वहां उपस्थित सिख श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई। वहां अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं और धर्मांतरण के लिये लोगों पर दबाव डाला जा रहा है। आज का प्रदर्शन अल्पसंख्यकों पर हो रहे ऐसे ही अत्याचार के खिलाफ है। हाथों में तख्तियां लिये मंच के कार्यकर्ताओं तथा हिन्दू, सिक्ख और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान में धर्मान्तरण बंद करो, इमरान खान हाय हाय के नारे लगाए। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन 45 मिनट तक चला। विरोध प्रदर्शन के दौरान महेश शर्मा, करतारसिंह तोमर, नागेश जोधवानी सहित मंच के अन्य सदस्य एवं नागरिक उपस्थित थे। 
Kolar News 6 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.