भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने गुरुवार को सहकारिता संगोष्ठी का शुभारंभ किया। राजधानी के मिंटो हॉल इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ‘कृषि विकास में सहकारिता का योगदान’ विषय पर आयोजित इस एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। संगोष्ठी में प्रबंध निदेशक इफको डॉ उदय शंकर अवस्थी, निदेशक एवं प्रबंध संचालक मार्कफैड स्वाति मीणा नायक तथा निदेशक इफको डॉ अमित प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संगोष्ठी मे उपस्थित वक्ताओं ने खेती को लाभ का धंधा बनाये जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सहाकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश में भाईचारे को खत्म कर झगड़े कराना चाहती है और देश में राज करना चाहती है। गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा पहले गौ माता के नाम पर, रामलला के नाम पर आई और अब देश में सांप्रदायिक झगड़े करा कर सत्ता में आना चाहती हैं। सहकारिता मंत्री ने भाजपा पर देश को दो टुकड़े में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग सनातन धर्म की संस्कृति को नष्ट करके देश के टुकड़े करने की योजना बना रही हैं।