Video
Advertisement
कोलार का पानी कोलार की जनता को
कोलार का पानी कोलार की जनता को
उपनगर की जनता को पूरा हक़ हैं कि उसे कोलार डेम का पानी मिले | उसके हक़ की इस लड़ाई में कंग्रेस सदैव उसके साथ हैं | यह बात प्रदेश कंग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने गुरुवार को कोलार के आम्रविहार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही | उन्होंने कहा की कोलार की पेयजल समस्या ख़त्म करने के लिए जल आवद्धार्न योजना के प्रस्ताव को भी केंद्र सर्कार से जल्द ही पास कराया जायेगा | इस मौके पर श्री पचौरी ने नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष अवनीश भार्गव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कम समय में संगठन को मजबूती दी हैं | पचौरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उसे केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी योजनायें बताने को लेकर जमकर कोसा | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को विभिन्न योजनाओं के लिए दिए गए पैसे का सही इस्तमाल नहीं किया जा रहा हैं | शिक्षा के विकास के लिए केंद्र द्वारा १८४३ करोड़ रूपये दिए गए लेकिन क्या विकास हुआ सबको मालूम हैं | १५ हजार मिलियन मेगावाट बिजली दी गई, लेकिन प्रदेश के किसान आज भी सिंचाई के लिए बिजली को तरस रहे हैं | ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश भार्गव ने बीजेपी पर क्षेत्र की समस्याओं पर राजनीती करने का आरोप लगाया | नगर निगम परिषद् के अध्यक्ष कैलाश मिश्र ने कहा कि बाबूलाल गौर ने इस क्षेत्र के एम्एलए के बावजूद क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया | कांग्रेस महामंत्री रामराज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कि और से यह उनका संकल्प हैं हर हाल में क्षेत्र का विकास किया जायेगा और विरोधियों को मुंह कि खानी पड़ेगी |
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.