भोपाल। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में विधान परिषद के गठन का वादा किया था। सरकार बनने के बाद उसकी कवायद भी शुरू हो गई थी। इस संबंध में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में अब विधानसभा के साथ ही विधान परिषद भी होगी। संसदीय कार्य विभाग ने परिषद का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है। विधान परिषद के गठन के बाद मध्यप्रदेश देश का आठवां राज्य हो जाएगा। इससे पहले सात राज्यों में विधान परिषद की व्यवस्था है।
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि विधान परिषद के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार ने विधान परिषद का मसौदा तैयार कर लिया है। इस मसौदे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुहर लगनी बाकी है। सीएम की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा, जहां से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र की मंजूरी मिलते ही विधान परिषद के गठन की कवायद शुरु हो जायेगी। मसौदे के हिसाब से प्रदेश की विधानपरिषद में 76 सदस्य होंगे।
मप्र क्लियरेंस एक्ट 2019 पर मन्त्री शर्मा ने कहा है कि अब उद्योगपतियों को मंजूरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आवदेन देने के साथ ही 24 घंटे के अंदर ज्यादा से ज्यादा मंजूरियां मिल सकेगी। मप्र में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार फिल्म सिटी बनाएगी। इसकी जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि भोपाल - इंदौर के बीच फिल्म सिटी बनेगी। फिल्म सिटी बनाने का काम पर्यटन विभाग करेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को संवारने के लिए गांवों में भी थिएटर बनाया जाएगा ताकि गावों की प्रतिभा को भी मौका मिल सके।