भोपाल। देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में लोगों को इस अधिनियम का समर्थन करने और समझाने के लिए भाजपा ने अलग अलग राज्यों में अपने नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 जनवरी को जबलपुर आकर सीएए के प्रावधानों और इसके फायदों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिनी बैठक गुरुवार से इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर होने जा रही है। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत सीएए को लेकर देश में बन रहे माहौल पर मंथन और इस अधिनियम को लेकर फैल रही भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए भी बैठक में कार्ययोजना बना सकते हैं।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार सीएए कानून और एनआरसी के विरोध में है और इसे प्रदेश में लागू करने से पहले ही मना कर चुकी है। ऐसे में संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन और अमित शाह के दौरे पर जनसंपर्क मन्त्री पीसी शर्मा ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है चाहे भाजपा जितने भी तरीके अपना ले लेकिन प्रदेश की जनता भी सीएए और एनआरसी को लेकर सड़कों पर है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी 25 दिसम्बर को सीएए और एनआरसी को लेकर स्थिति साफ कर दी है।
इसके अलावा केंद्र सरकार पर मंहगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार प्याज को सस्ता करें। पहले से ही नोटबन्दी ने देश के लोगों परेशान कर दिया है। ऐसे में केंद्र सरकार को जनता को फायदा देने के लिए काम करना चाहिए।