भोपाल। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने नव वर्ष 2020 को लेकर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और प्रदेश की उन्नति की कामना की है। उन्होंने कहा है कि 2020 में प्रदेश सरकार ट्वेंटी-ट्वेंटी की रफ्तार से काम करेगी जिसका लाभ हर वर्ग को मिलेगा। साल के पहले दिन बुधवार को जनसंपर्क मंत्री को नया सरकारी वाहन भी मिला। कंप्यूटर बाबा नए वाहन की पूजा करने के लिए मंत्री के बंगल पहुंचे जहां मंत्री से पहले बाबा ने गाड़ी की सवारी की। मंत्री शर्मा के सरकारी वाहन में उनके बंगले से नई गाड़ी में बैठकर कम्प्यूटर बाबा पहले बाहर आए उसके बाद मंत्री गाड़ी में बैठे।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि नए साल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में मप्र खुशहाल हो और हर वर्ग चाहे वह किसान, मजदूर, कर्मचारी, युवा हो सभी आगे बढ़े, खुशहाली हो यही कामना है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में विकास की रफ्तार जो टेस्ट मैच की थी। अब 2020 में विकास की रफ्तार ट्वेंटी-ट्वेंटी की होगी, मध्यप्रदेश नए आयाम छुएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को कैसे फायदा हो और राहत पहुंचाई जाए, इसका विजन डॉक्यूमेंट पहले ही सीएम कमलनाथ जारी कर चुके हैं। इसके अलावा तीन तारीख को सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर एक साल के एजेंडा पर चर्चा और 4 तारीख को कैबिनेट बैठक लेकर एक के बाद एक काम 2020 में कैसे हो उसकी भूमिका है।
सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर मंत्री शर्मा ने कहा कि सवर्णो के लिए सभी नियमों को शिथिल कर केवल 8 लाख की अधिकतम आय रखा गया है जो कि बड़ी राहत की खबर है। भाजपा के नागरिकता कानून के समर्थन में प्रचार के जिए सभी राज्यों में बड़े चेहरों को भेजे जाने पर मंत्री शर्मा ने कहा कि सीएए के मामले में एक चीज स्पष्ट है कि सारे देश में पहली बार युवा सामने आया है। और अब जब युवा उठा है तो यह खतरे की घंटी मोदी सरकार के लिए है। मप्र के जब शांति मार्च हुआ था और जिस तरह से लोग उसमें शामिल हुए थे। सारे देश में इसका विरोध हो रहा है, जब जनता के साथ युवा सामने आ जाए तो भाजपा कितना भी भ्रम फैलाए, सफल नहीं हो पाएंगे।