Video

Advertisement


सीएए और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस भोपाल में 25 को निकालेगी शांति मार्च
bhopal,Congress, conduct peace march, against CAA and NRC
भोपाल। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ आगामी 25 दिसम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेगी। इस दौरान भोपाल में ‘शांति मार्च’ निकाला जाएगा, जिसमें सीएम कमलनाथ समेत प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारी और 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जानकारी प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने रविवार को मीडिया को दी।


उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन को लेकर शनिवार को देर शाम पार्टी कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें शांतिपूर्ण आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश कांगे्रस द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजधानी भोपाल में दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा, प्रदेश के सभी जिलों से 25 हजार से अधिक कांगे्रसजन इस आंदोलन में शामिल होंगे। यह आंदोलन रोशनपुरा चौराहे स्थित नेहरू जी की प्रतिमा से राजभवन तक अनुशासनात्मक और क्रमबद्ध तरीके से ‘शांति मार्च’ के रूप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ जिन राजनैतिक दलों ने विरोध प्रदर्शित किया है, वे एवं उनके प्रतिनिधि सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सभी धर्मों के लोग, वकील, डॉक्टर, व्यापारी भी इस शांति मार्च में शामिल होंगे। लगभग डेढ़ किलोमीटर का यह प्रदर्शन गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से होगा। 
Kolar News 22 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.