विधायक के काफिले पर टूट पड़ी पार्षद
शैफाली गुप्ता कोलार क्षेत्र का दौरा कर रहे विधायक को पार्षद के गुस्से का शिकार होना पड़ा | अपनी ही पार्टी के विधायक का दौरा पार्षद को नागवार गुजरा | और काफिले पर ताबड़-तोड़ हमला कर डाला | पार्षद नहीं चाहती की कोई भी उनके इलाके में पांव रखे चाहे भले ही वो उनकी पार्टी का विधायक ही क्यूँ न हो | बुधवार को जब विधायक जितेन्द्र डागा अपने काफिले और अधिकारीयों के साथ क्षेत्र का दौरा करने निकले तो पार्षद ममता पावर और उनके पति केशव पावर ने काफिले को रोक लिया और उन्ही की पार्टी के कुछ लोगो की शिकायत करना शुरू कर दी , शिकायत करते-करते इतनी उत्तेजित हो गई की वही पर खड़े ललित चतुर्वेदी और काफिले के लोगो के साथ मार पिटाई शुरू कर दी | कहा जा रहा हैं की पार्षद की नाराजगी की सही वजह उनके बोर से पानी न लिया जाना हैं | पार्षद महोदया चाहती हैं की नगर पालिका इनके निजी बोर से पानी ख़रीदे और उनकी जेब गर्म होती रही मगर इनके सपनों पर पानी तब फिर गया जब विधायक ने अधिकारीयों को यह निर्देश दिए की निजी बोरो से पानी नहीं ख़रीदा जायेगा और तहसीलदार को निर्देशित किया सभी निजी बोरो को अधिग्रहित कर लिया जाये | तब से पार्षद का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ा हुआ था | मगर वो अपना सही दर्द किसी को बता नहीं पा रही थी , और आखिर में मार पिटाई पर उतर आई | मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की ममता पावर उस वक्त अपनी सभी मरियादाओं को तोड़ कर गन्दी गालिया भी देती नजर आई | ये महोदया जब से पार्षद बनी हैं तब से ये चहाती हैं की नगर पालिका इनके ही कहने पर चले पहले तो इन्होने अपने दो रिश्तेदारों सुनील पावर और मुकेश पावर को अपने दवाब से नगर पालिका में नौकरी दिलवाई इसके बाद निजी बोर करवाया और अब दादागिरी पर भी उतराई हैं | इनके कई किस्से मशहूर हैं | एक बार इनके पति ने पार्टी की मीटिंग में अपनी ही पार्टी के कमल बैरागी के साथ मार-पीटाई की और नतीजतन तीन माह के लिए इनके पति को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया | फिर इनके पति ने पार्षद पति होने का रुतबा जताते हुए नगर पालिका के काम में दखल देते हुए पालिका के दफ्तर में घुसकर पालिका के कर्मचारी श्री राम पटेल को भी जूतों से मारा | एक बार तो हद ही की अपनी ही पार्टी के वरिष्ट नेता हरी नारायण पाटीदार का तो हाथ ही तोड़ दिया | तो वरिष्ट नेता पाटीदार ने अपने बडप्पन को दिखाते हुए इन्हें समझाईश देते हुए माफ़ कर दिया था | और अब इन पार्षद पति और पार्षद महोदया का नया कारनामा जिसका शिकार हुए ललित चतुर्वेदी | ललित से हुई बात-चीत के उन्होंने बाताया की पहले दोनों पति पत्नी ने मुझे मारा गन्दी-गन्दी गालिया दी और फिर चेन भी लुट ली जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करदी गई हैं | थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए लालित के साथ विधायक जितेन्द्र दागा और तहसीदार राजेश श्रीवास्तव भी पहुंचे और थाना प्रभारी को पुरे वाक्ये की जानकारी दी | इस शर्मनाक घटना की गूंज विधानसभा में भी गूंजेगी ललित के अनुसार पार्षद और पार्षद पति की दादागिरी को लेकर विधान सभा में थाने से फाईल बुलवाई गयी हैं और उम्मीद हैं की अब इनकी दादीगीरी नहीं चल पायेगी | कहा जा रहा हैं की इनकी दबंगई भी पार्टी के एक बड़े नेता के ही कारण हैं |(कोलार)