भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को चौथा दिन है। शुक्रवार को भी भाजपा विधायक पैदल मार्च निकालते हुए विधानसभा तक पहुंचे। भाजपा ने गरीबों की आवाज उठाने के लिए पैदल मार्च निकाला और गरीबों को संबल और विभिन्न योजनाओं का लाभ न दिए जाने और कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों की अनदेखी के विरुद्ध पैदल मार्च कर योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की। इस पैदल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक रामेश्वर शर्मा समेत भाजपा विधायक शामिल हुए।
पैदल मार्च के दौरान मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम गरीबों की आवाज उटाने के लिए पैदल मार्च निकाल रहे हैं। कमलनाथ सरकार ने गरीबों की अनदेखी की है। भाजपा शासन काल में जो बिजली बिल दौ सौ रुपये आता था वहीं आज हजारों रुपये के बिल लेकर जनता दर दर भटक रही है। हमनें गरीबों के ईलाज की व्यवस्था की थी। किसी गरीब की मौत पर चार लाख रुपये और ईलाज के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।
कांग्रेस पर हमला करते हुए शिवराज ने कहा कि अंतिम संस्कार के कफन के पांच हजार रुपये भी सरकार खा गई। बेटियों की शादी की थी 51 हजार रुपये नहीं दिए। यहां तक कि पीएम आवास योजना के मकान भी नहीं दिए। उल्लेखनीय है विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है जिसमें सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया है। इसके अलावा भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और रोजाना अलग अलग मुद्दों पर सरकार का घेराव करते हुए पैदल मार्च निकाल रही है।