भोपाल। राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के बारे में टिप्पणी किए जाने के बाद पूरे देश में वीर सावरकर को लेकर बहस शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं द्वारा जहां इसके लिए राहुल गांधी की आलोचना की जा रही है, वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीर सावरकर के बारे में एक वीडियो शेयर किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीर सावरकर की चर्चा करते हुए कहा है कि सावरकर नाम के कई अर्थ हैं और इसके हर अर्थ में मातृभूमि के लिए मर मिटने का जज्बा अंतर्निहित है। उन्होंने कहा है कि स्व. अटलजी ने वीर सावरकर के चरित्र को पूरी परिशुद्धता के साथ वर्णित किया है। चौहान ने सावरकर को श्रद्धेय बताते हुए उन्हें प्रणाम किया है।