भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार का एक साल मंगलवार, 17 दिसम्बर को पूरा होने जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में अगले चार साल का विजन डाक्यूमेंट जारी करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर में विधानसभा के चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस ने सपा-बसपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बहुमत हासिल कर राज्य में सरकार बनाई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसम्बर-2018 को भोपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
मंगलवार, 17 दिसम्बर को सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भोपाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ 'विजन डाक्यूमेंट 2025' पेश करेगे । इस विजन डाक्यूमेंट में सरकार अगले चार साल में क्या-क्या करेगी और उसकी क्या योजनाएं हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।