धरने पर बैठने की धमकी दी पार्षद ने
(प्रणव महाजन )वार्ड ११ की पार्षद संगीता गुर्जर ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा की उनके वार्ड मे किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं करा जा रहा है, जब की नगर पालिका के सारे भा जा पा पार्षदों के क्षेत्र मे विकास कार्य आये दिन होता रहता है|यह सिर्फ इसलिए क्यूंकि वह कांग्रेस की है इस लिए ?उन्होंने इसकी शिकायत सी एम ओ राजेश श्रीवास्तव से भी की कि उनके क्षेत्र बंजारी -सी सेक्टर कि जनभागीदारी राशी जमा होने के वावजूद पार्क का विकास नहीं किया गया तथा गुड शेफर्ड कालोनी के दो नाले दो साल से आज तक पक्के नहीं किये गए |इसके अलावा उन्होंने कहा अगर यह काम जनवरी तक शुरू नहीं हुआ तो वह सी एम ओ के कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगी|सी एम ओ का कहना है कि उन्होंने डामरीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिए है |पार्क और नाले का काम जो पेंडिंग था उसे जल्द ही शुरू कराया जाएगा