भोपाल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज यानी 15 दिसंबर को 69वीं पुण्यतिथि है। नीतिगत दृढ़ता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पटेल को 'सरदार' और 'लौह पुरुष' की उपाधि दी थी। उनकी पुण्यतिथि पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। मप्र भाजपा नेताओं ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर स्मरण कर नमन किय है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘"इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।" सरदार वल्लभभाई पटेल । मां भारती के महान सपूत, लौहपुरुष की पुण्यतिथि पर कोटि- कोटि प्रणाम। गरीबों के कल्याण और देश के उत्थान के लिए हम सब कार्य करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी’!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महान प्रतिपालक, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर शत-शत् नमन’।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने संदेश में कहा ‘एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जब तक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है !! - सरदार पटेल जी। आपके सिद्धांत हमारी प्रेरणा का स्रोत हैं। भारतरत्न लौहपुरुष #SardarVallabhbhaiPatel की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि’।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा ‘देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन...’।