Video
Advertisement
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के अनावरण पर हंगामा
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के अनावरण पर हंगामा
शैफाली गुप्ता कोलार पैट्रोल पम्प के सामने के मार्केट में कांग्रेसियों ने आज पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के अनावरण के मुद्दे पर जम कर हंगामा किया कांग्रेसियों का कहना था की मूर्ति को मनमाने ढंग से राखा गया हैं | मूर्ति के अनावरण को लेकर सांसद प्रतिनिधि उमा कान्त दीक्षित राजनीती कर रहे हैं | वे सिर्फ वाह:वही लुटने के लिए मनमाने ढंग से मूर्ति की स्थापना करना चाहते थे जबकि मूर्ति को अपने फायदे के लिए इन लोगो ने कोलार की पाईप के ऊपर रखा हैं | जिससे कोलार की पाईप लाईन और मूर्ति हमेशा खतरे में रहेंगी और कभी भी पाईप लाईन फटी तो मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं | वही दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इस कार्यक्रम को जो आज सुबह ११ बजे होना था पहले ही निरस्त कर दिया था | इस कार्यक्रम में मूर्ति का अनावरण करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा और सांसद कैलाश जोशी आने वाले थे | हमें मिली जानकारी के अनुसार जब इन बड़े नेताओं को जब यह पता चला की मूर्ति को कोलार की पाईप लाईन पर रखा गया हैं तब दोनों ही मुख्य नेताओं ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया | और मूर्ति को सही जगह पर रखने के निर्देश दिए | कोलार नगर पालिका के एल्डर मैन अभिषेक दुबे का कहना हैं की मूर्ति की स्थापना को लेकर पहले ही नगर पालिका परिषद् की बैठक में प्रस्ताव रखा जा चूका हैं और सभी ने इस पर समर्थन भी दिया हैं | मगर पाईप लाईन के ऊपर रखे जाने के कारण इस कार्यक्रम को पहले ही स्थगित कर दिया गया हैं जिससे की मूर्ति को उचित स्थान पर रखा जा सके मगर आज कोंग्रेसियों ने सिर्फ आपनी राजनीति चमकाने के लिए हंगामा किया हैं जब की सभी को पता था की आज का कार्यक्रम स्थगित हो चुका हैं | और मूर्ति को भी हटाया जायेगा |कोंग्रेस के स्थानीय नेता बिट्टू शर्मा ने बताया की चुकी मूर्ति पाईप लाईन के ऊपर बगैर अनुमति के राखी गयी हैं और संस्कृति विभाग से भी एक महान व्यक्ति की मूर्ति लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई हैं जबकि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की मूर्ति एक राष्ट्रिय धरोहर हैं जिसको पाईप लाईन फटने से क्षति पहुच सकती हैं | और यह बीजेपी के स्थानीय नेता अपने फायदे के लिए एक महान व्यक्ति का अपमान करने वाले थे जिस कारण हमने मूर्ति के इस स्थान पर अनावरण न होने का विरोध किया हैं | मुद्दा जो भी हो मगर साफ़ नजर आता हैं की दोनों ही पक्षों को ही जल्दी हैं अपनी छबी साफ़ करने की बीजेपी मूर्ति का अनावरण करके मार्केट को चमका कर और मार्केट का नाम रखकर अपने आप को अच्छा साबित करने की कोशिश कर रही हैं वही कांग्रेस बीजेपी के सभी मंसूबो पर पानी फेरने के लिए मूर्ति को सही ढंग से न रहने का मुद्दा लाकर अपने आप को सही साबित कर रही हैं | और यह दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेता करे भी क्यों ना अगले कुछ ही महीनो में चुनाव जो आने वाले हैं और सभी को टिकिट भी चाहिए इसलिए आपनी-अपनी जगह तो बनायेंगे ही | मगर गफलत में पड़ी एक महान नेता पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की मूर्ति ...(कोलार)
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.