भोपाल। सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसे लेकर कहा है कि बिल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गठबंधन के नेता वही भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बोल रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिलहाल झारखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने झारखंड में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेता सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमरान के देश पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है। सरेआम हत्याएं होती हैं, खुलेआम धर्म परिवर्तन चल रहा है और वे भारतीय नागरिकों के मानवाधिकारों की चिंता कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि जब कश्मीर से पंडितों को निकाला जा रहा था, तब मानवाधिकारों पर क्यों नहीं बोले? चौहान ने अपनी पत्रकार वार्ता की जानकारी ट्वीट करके दी है।