भोपाल। राजधानी भोपाल के पंचशील नगर स्थित एक स्कूल में अज्ञात जली हुई लाश पाई गई है। इस घटना से आसपास के इलाके में जहां सनसनी है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पंचशील नगर के स्कूल में लाश मिलने की घटना को गंभीर बताया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि घनी आबादी के बीच स्थित स्कूल में लाश मिलने से शासन-प्रशासन की सक्रियता पर सवालिया निशान लग गया है। उन्होंने कहा है कि स्कूल जैसी जगह पर हत्या की यह घटना बताती है कि छात्र-छात्राओं और उस क्षेत्र के रहवासियों की सुरक्षा की स्थिति क्या है।