अधिकारी सुबह 6 बजे भ्रमण कर समस्याएँ देखें
लोक निर्माण, नगर निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सुबह 6 बजे आएँ और देखें की सड़क पर पानी कहाँ से आ रहा है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश तुलसी नगर में 88 नम्बर ब्लाक के पीछे भ्रमण के दौरान दिये।मंत्री गुप्ता ने कहा कि शासकीय मकानों की छत पर डामर शीट डालने के पहले छत की सफाई जरूर करवायें। उन्होंने अलग-अलग नागरिकों की समस्यायें सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सीवेज लाइन ठीक करवाने के निर्देश भी दिये।पराते के निधन पर गहन शोक जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, उज्जैन में पदस्थ वाहन चालक श्री प्रभाकर पराते के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।माँ पिता का ख्याल नहीं तो जेल मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई पम्प का बिजली बिल बार-बार भरने तथा मीटर रीडिंग से मुक्ति दिलाने के लिये 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर प्रतिवर्ष की दर तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गरीब को एक रुपये प्रति किलो गेहूँ और आयोडीनयुक्त नमक तथा दो रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध करवाया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि जो बुजुर्ग निराश्रित हैं उनके लिये मध्यान्ह भोजन के साथ खाना बनेगा तथा जो व्यक्ति अपने माता-पिता का भरण पोषण नहीं करेंगे, उन्हें जेल भेजा जायेगा।