भोपाल। हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रदेश में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उन पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया है, जो हैदराबाद एनकाउंटर में शामिल थे। उन्होंने इसे महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली सदी की सबसे बड़ी घटना बताया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती इन दिनों उत्तराखंड में हैं, लेकिन हैदराबाद एनकाउंटर पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने शुक्रवार सुबह 6 ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद गैंगरेप की घटना के बाद से मैं बहुत दुखी थी। उन्होंने कहा है कि मैं अब ये विश्वास कर सकती हूं कि अन्य राज्यों में भी शासन में बैठे लोग अपराधियों को सबक सिखाने के लिए रास्ते निकालेंगे। उन्होंने कहा है कि एनकाउंटर की इस घटना से पीड़िता की आत्मा को शांति मिलेगी वहीं, अन्य लड़कियों को इससे हिम्मत मिलेगी।