Video

Advertisement


गिरफ्तारी देंगे शिवराज
bhopal,Politics intensified,  urea shortage, Shivraj will arrest
भोपाल। मध्य प्रदेश में यूरिया की किल्लत को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है।  नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया द्वारा किसानों के साथ धरने पर बैठने पर उनके खिलाफ मकरोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। जिसके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार से आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हो गए है। उन्होंने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो किसानों को यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो। गुरुवार को शिवराज ने विधायक प्रदीप लारिया के साथ गिरफ्तारी देने का एलान किया है। 
 
शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार किसानों से झूठ बोलने और तानाशाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मेरे प्रिय किसान भाइयों, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की दुर्दशा कर दी है। पहले तो आपसे अनेक झूठे वादे किए और अब आपको यूरिया के लिए तरसाया जा रहा है। अगर कोई जनप्रतिनिधि आपकी आवाज उठाई तो उस पर प्रकरण दर्ज कर लिए जाते हैं! इस तानाशाही का विरोध करने कल मैं आपसे मिलने सागर आ रहा हूँ’।
 
शिवराज ने सागर पहुंचकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लडऩे और गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है। एक अन्य ट्वीट कर शिवराज ने लिखा ‘विधायक प्रदीप लारिया ने किसानों की मांगें उठाई तो उन्हें दबाया गया। यह जनप्रतिनिधियों व जनता की आवाज़ को कुचलने का प्रयास है जिसे हम सफल नहीं होने देंगे। कमलनाथ की इस तानाशाही के खिलाफ लडऩे मैं सागर आ रहा हूँ, मैं गिरफ्तारी दूंगा, आप सभी किसान भाई भी मेरे साथ मैदान में आएँ’!
Kolar News 5 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.