भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और प्रशासन को समुचित इलाज एवं मदद के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश।
उल्लेखनीय है कि रीवा जिले के गुड़ बायपास पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से जा टकराई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए।