भोपाल। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर लगातार विरोध कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को स्पष्टीकरण देते हुए यह बयान दिया था कि प्रदेश में यूरिया संकट जैसी कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बुधवार को पलटवार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा है कि यदि यूरिया संकट नहीं है, तो फिर किसानों को लाठियां क्यों खाना पड़ रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यूरिया संकट और सागर में किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है और अगर विपक्ष किसानों के साथ जाता है, तो सरकार उसे दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि यदि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है, तो क्यों किसानों की लाइनें लग रही हैं, क्यों उन्हें लाठियां खाना पड़ रही हैं?
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यूरिया प्रबंधन में पूरी तरह विफल है। सरकार किसानों की सुध नही ले रही और विपक्ष जनता के साथ आवाज उठाता है तो बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि पुलिसथानों से यूरिया क्यों बांटा जा रहा है।