Advertisement
भोपाल। खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज बुधवार को भोपाल में वाल क्लाइम्बिंग के जरिए खिलाडिय़ों को चौंका दिया। मंत्री जीतू पटवारी चंद सेकंड में चालीस फीट ऊंची वाल क्लाइम्बिंग पर चढ़ गये और दूसरे राज्यों के खेल मंत्री समेत केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू को फिटनेस चेलेंज दिया। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा है कि सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और कालेज-विश्वविद्यालय स्तर पर दो सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। खेल मंत्री ने कहा है कि खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही खेल नीति लागू करेगी।
दरअसल भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को स्पोट्र्स का एक कार्यक्रम था। जहां मंत्री जीतू पटवारी अपने सरकारी निवास से साइकिल चलाकर पहुंचे और प्रदेश के युवाओं को फिट रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी के अपने विभाग के साल भर के कामकाज पर बात की। उन्होंने अपने विभाग की प्रमुख उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पुरस्कार की राशि में कई गुना वृद्धि की है। विधायक कप के लिए राशि 50 से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है। प्रशिक्षकों के लिए भी कोच डेव्हलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश में खिलाडिय़ों के लिए इंश्योरेंस योजना प्रारंभ की गई है। सरकार ने खिलाड़यिों के लिए कैरियर डवेलपमेंट सेंटर शुरू करने प्रयास किया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में युवाओं को अवसर देने के लिए गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलिंपिक शुरू किए गए हैं। प्रदेश भर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में नये खेल मैदान बनाने और पुरानों की हालत सुधारने पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मध्य प्रदेश में 11 स्थानों ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहपुर, विदिशा, शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, अशोकनगर, पवई में इंडोर हॉल निर्माण करवाया जा रहा है। बालाघाट एवं इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ का निर्माण का प्रस्ताव है। इसके साथ ही खेल अकादमी के लिए 250 बालक खिलाडिय़ों तथा 200 बालिका खिलाडिय़ों के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
खेल मंत्री पटवारी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के खिलाड़ी देश और विदेश में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें देखते हुए इन खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिसके लिए राज्य को केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त फंड की आवश्यकता है । पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार अपने स्तर पर जो बेहतर फंड मुहैया करा सकती है, अभी वह करा रही है, पर केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त फंड मुहैया नहीं करा रही। इसलिए मैं केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह इस दिशा में म.प्र.की पर्याप्त सुध ले ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |