अच्छे दिन आने में देर ,लोगों ने मटके फोड़े
प्रणव महाजन ऐसा लगता है कोलारवासियों के लिए अभी भी बुरे दिन ही चल रहे है । लोगों का पानी और बिजली के मसले पर बुरे हाल हैं । उस पर सबसे बड़ी तकलीफ यह कि मुसीबत की इस घडी में भी कोलारवासियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । कोलार इलाके में बेवक्त बिजली गायब हो जाना और पानी की कमी नई बात नहीं है लेकिन इसे दूर करने में नगर पालिका प्रशासन भी नाक़ाम साबित हो रहा है ,इस सब से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कोंग्रेसियों ने सर्वधर्म में जुलूस निकालकर नपा के विरुद्ध नारे लगाए और सड़क पर मटके फोड़े।इतना ही नहीं, केंद्र की भाजपा सरकार पर भी कटाक्ष किए। हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ भी खूब नारे बाजी की। तख्तियों में लिखा था अच्छे दिन कैसे होते हैं, प्यासे कोलार के जैसे होते हैं। युवक कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल सिंह ने कहा कि कोलार में बेवक्त बिजली गुल होती रहती है। कोलार पाइप लाइन कोलार से होकर गुजरी है, लेकिन यहां के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। महिलाओं को बार-बार नपा अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कोलार में न बिजली है न पानी ये कैसे अच्छे दिन हैं।