भोपाल। राजधानी भोपाल में हुई गैस त्रासदी की बरसी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में एक स्मारक बनाने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जब्बार भाई को भी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो मांगें भी की हैं। दिग्विजय ने पहली मांग की है कि इस त्रासदी में मारे गए हजारों लोगों और पीड़ित परिवारों को समर्पित एक स्मारक राजधानी में बनाया जाए। वहीं, उन्होंने दूसरी मांग गैस पीड़ितों के लिए बनाए गए अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी पीजी इंस्टीट्यूट बनाए जाने के संबंध में की है।