भोपाल। प्रदेश में इन दिनों सरकारी अस्पतालों में लगातार लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही हैं। विदिशा जिले के ग्यारसपुर और छतरपुर के बाद अब राजगढ़ जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि कमलनाथ सरकार अनियमितताओं और लापरवाही का रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है।
राजगढ़ जिले के कुरावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां नसबंदी कराने आई महिलाओं को अस्पताल की सफाई के नाम पर खुले में जमीन पर लिटा दिया गया। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के जरिए कमलनाथ सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार लापरवाही का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा है कि वैसे भी मुख्यमंत्री कमलनाथ की रुचि इस बात में रहती है कि मध्यप्रदेश की बदनामी किस तरह हो और प्रदेश का प्रशासन मुख्यमंत्री की इसी इच्छा की पूर्ति में लगा रहता है।