पानी के लिए कांग्रेस ने बांटा पानी
कोलार में पानी की किल्लत दूर करने में फेल नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने सर्वधर्म में स्टॉल लगाकर वहां से गुजरने वालों को पानी के पाउच और बोतलें बांटीं। साथ में एक पर्चा देकर अपील की कि इन जिम्मेदारों को फोन लगाकर पानी नहीं आने की जानकारी दें और अपना विरोध दर्ज कराएं।उस पर्चे में नपा अधिकारियों के मोबाइल नंबर व नपा के हेल्प लाइन नंबर लिखे हुए थे। कांग्रेस नेता राहुल सिंह ने बताया कि कोलार की पॉश कॉलोनी दानिशकुंज, बंजारी डी-सेक्टर, सर्वधर्म से लेकर कई कॉलोनी और स्लम क्षेत्रों में पानी बहुत कम सप्लाई हो रहा है। लोगों की आवश्यकता के अनुसार पानी सप्लाई नहीं होने के कारण उन्हें निजी टैंकर बुलाना पड़ रहे हैं। वहीं नपा के जिम्मेदार अधिकारी एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर कोलार की प्यास बुझाने के झूठे दावे कर रहे हैं। उनके दावों की पोल खोलने के लिए आगे भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा।