भोपाल। प्रदेश में रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही खाद-बीज की मारामारी शुरू हो गई है। यूरिया के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और कई जगहों पर पुलिस को व्यवस्था बनानी पड़ रही है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह समेत भाजपा के अन्य नेता प्रदेश सरकार को लगातार निशाना बना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस स्थिति के बारे में कहा है कि जो सरकार खाद-बीज भी नहीं दे पा रही है, उससे प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है?
देवास जिले के खातेगांव में खाद-बीज को लेकर मारामारी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को यूरिया बांटने की व्यवस्था पुलिस थाने से करनी पड़ी। यहां लंबी-लंबी लाइनों में लगकर किसान यूरिया ले रहे थे। इसकी फोटो शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोमवार को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि यह तस्वीर कमलनाथ सरकार की बदइंतजामी को दर्शाती है। उन्होंने लिखा है कि ऐसी सरकार से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लिखे ट्वीट में कहा, जो सरकार किसानों को खाद बीज वितरण भी कर पाने में सक्षम न हो उससे भला जनता क्या उम्मीद करेंगी। देवास के खातेगांव में पुलिस थाने से बंट रही खाद की यह तस्वीर प्रदेश के हालात और राज्य की कमलनाथ सरकार के चाक चौबंद प्रबंधन को दर्शाता है। अब अन्न दाता को यही देखना बाकी रह गया था।