भोपाल। मध्य प्रदेश में यूरिया खाद को लेकर मजे सियासी घमासान के बीच कृषि मंत्री सचिन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एक से 10 दिसम्बर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदान किया जाएगा। यूरिया की कालाबाज़ारी रोकने के लिए भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं।
सोमवार को कृषि मंत्री सचिन यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एक दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदान किया जाएगा। इसलिए किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी लेकिन केंद्र ने 15 लाख 40 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया प्रदान करने की मंजूरी दी। मप्र में 2 लाख 60 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया कमी की है।
यूरिया की कालाबाजारी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा हमने यूरिया की कालाबाज़ारी रोकने को लेकर बड़े कदम उठाए है। इसके तहत पहले जिन सोसाइटी एवं प्राइवेट दुकानों का 50:50 का रेश्यो था उसे बदल कर 80:20 कर दिया है। अब प्रदेश में 80 प्रतिशत यूरिया सोसाइटी से किसानों को दिया जाएगा एवं 20 प्रतिशत प्राइवेट दुकानों से बेंचा जाएगा।