कमलनाथ सरकार में चारों पहिए भ्रष्टाचार के
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में साईंखेड़ा में कैंप में रखा लाखों क्विंटल अनाज लापरवाही के चलते खराब होने और रीवा में पीडीएस का पांच हजार क्विंटल गेंहू गायब होने के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गरीब जनता के पास खाने के लिए अनाज नहीं है और सरकार सड़ा कर फेंक रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सरकार का घेराव किया है और गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल पूछे हैं। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘गरीबों के पास खाने के लिए नहीं है और सरकार गेहूं को सड़ाकर फेंक रही है। ऐसे शासक और प्रशासक हों तो प्रदेश स्वयं ही अंधकार के गर्त में डूब जाएगा। आखिर मेरे प्रदेश के गरीबों के साथ न्याय कौन करेगा? उनका हक कौन देगा? एक अन्य ट्वीट कर शिवराज ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार जिस गाड़ी पर चल रही है उसके चारों पहिए भ्रष्टाचार के लगे हैं। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ‘कमलनाथ सरकार के कारनामे देखकर लगता है कि यह सरकार जिस पर चल रही है, उसमें चारों पहिए भ्रष्टाचार के लगे हैं। जहां भी देखो लूट, भ्रष्टाचार, लापरवाही और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रदेश अब चुप नहीं रहेगा, सरकार को जवाब देना ही होगा’।