Advertisement
गुना। शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने को लेकर जिला प्रशासन के अफसर और प्रदेश सरकार के मंत्री सडक़ों पर झाड़ू लगाते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर गुना से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव इस पूरे कैंपेन में खुद की अनदेखी से दुखी है और रविवार को सबके सामने उनका दर्द झलक पड़ा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने आज तक स्वच्छता की बैठक में उन्हें कभी नहीं बुलाया है। वह फोन करके कलेक्टर से पूछेंगे, कि उन्हें बैठक में क्यों शामिल नहीं किया गया।
शहर की सडक़ों पर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार और प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया झाड़ू लगाते नजर आ रहे है। कलेक्टर ने इस मुहिम में समाजसेवियों को भी शामिल किया है, लेकिन विधायक गोपीलाल जाटव को यह अखर रहा है कि जिला प्रशासन के अफसर और कलेक्टर ने एक भी बार उनसे स्वच्छता की मुहिम में शामिल होने को लेकर बात भी नहीं की। उनका कहना है कि वह गुना विधानसभा से विधायक है। उन्ही के शहर के स्वच्छता मिशन में टॉप टेन में शामिल कराने को लेकर बैठकें की जा रही है। आगामी बैठक में शामिल कराने को लेकर कलेक्टर से वह फोन पर बात करेंगे। वह शहर वासियों के साथ शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने की पहल करेंगे। कलेक्टर से भी वह निवेदन कर कहेंगे की आगामी बैठकों में उनको बुलाया जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |