भोपाल। रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में यूरिया के लिए मारामारी शुरू हो गई है। यूरिया के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ रही हैं। इस स्थिति को बंटाढार युग की वापसी बताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि कांग्रेस और कालाबाजारी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
प्रदेश में यूरिया के लिए चल रही मारामारी पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को दो ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा के शासन में किसानों को कभी भी इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही फिर से यूरिया की कालाबाजारी शुरू हो गई है। अब यूरिया के लिए किसानों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हैं। प्रदेश सरकार का तंत्र यूरिया का प्रबंधन करने की बजाय उसकी कालाबाजारी के प्रबंधन में लगा हुआ है।