भोपाल। इजरायली स्पायवेयर पेगासस में शामिल स्नूपिंग घोटाले को लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने सरकार पर झूठ बोलने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक संगठित योजना के तहत पेगासस की खरीद की थी और इसका अवैध रूप से इस्तेमाल किया था। साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस मुद्दे को उठाने की बात भी कही है।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर स्पायवेयर पेगासस खरीदी मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मैं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए सहानुभूति रखता हूं क्योंकि उन्हें कल आरएस के तहत गृह मंत्रालय और एजेंसियों द्वारा पेगासस स्पायवेयर की खरीद से इनकार करने के एक अपरिहार्य कार्य का बचाव करना था। एक अन्य ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ‘मोदी- शाह गठबंधन असली अपराधी हैं, जो एक्टिविस्ट, जर्नलिस्ट, पॉलिटिशियन, और यहां तक कि जजों के लिए पेगासस का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो किसी भी तरह से उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। वे देश के लिए झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने पेगासस नहीं खरीदा है। अपने आखिरी ट्वीट में सिंह ने लिखा ‘मोदी शाह गठबंधन के विरोध में सभी राजनीतिक दलों को आईटी और गृह मंत्रालय की स्थायी समितियों में इस मुद्दे को उठाना चाहिए।
बतातें चले कि इससे पहले गुरुवार को भी दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में ध्यान आकर्षित करते हुए आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ महीने पहले फेसबुक के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की जो व्हाट्सएप के मालिक हैं और उन्होंने पेगासस के बारे में चर्चा की। उन्होंने आईटी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से स्नूपिंग घोटाले से संबंधित सभी जानकारी साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने मंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि इसे गुप्त नहीं रखना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पेगासस का इस्तेमाल केवल फोन की हैकिंग के लिए ही नहीं किया जा सकता है, बल्कि वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और मैसेजेस को प्लांट करने के लिए भी किया जा सकता है।