भोपाल। भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता पर अब भी सस्पेंस बरकारर है। इसी बीच पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मिश्रा ने कहा है कि प्रहलाद लोधी आज भी विधायक हैं और विधायक होने के नाते विधानसभा जायेंगे तथा सदन में भी बैठेंगे।
पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता के मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद प्रहलाद लोधी अभी भी भाजपा के विधायक हैं और वे सत्र के दौरान विधानसभा जाएंगे तथा सदन में भी बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी जब जनता को सस्ती प्याज़ उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन कांग्रेस सरकार के समय तो सीएम मंत्रालय से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कारपोरेट तरीके से चल रही है।
डॉ. मिश्रा ने संगठन चुनावों को लेकर भाजपा में अंदरूनी कलह के सवाल पर कहा कि यह सब काल्पनिक बातें है, कहीं कोई विवाद नहीं है। कांग्रेस के सीटी बजाओ आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास खुद के आदमी ही नहीं है, तो सीटी क्या बजायेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार से हर कोई परेशान है प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति है। पिछले 11 महीने से सरकार सिर्फ जांच और समीक्षा ही कर रही है।