भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ धरना आंदोलन शुरु करने जा रही है। इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के 28 भाजपा सांसदों के घर के बाहर 30 नवंबर की सुबह धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए है।
दरअसल प्रदेश में लोकसभा की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर भाजपा का कब्जा है। ऐसे में कांग्रेस सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन कर उनकी घेराबंदी करना चाहती है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश के सांसदों को धरना प्रदर्शन कर जगाएगी और केन्द्र से राहत राशि लेकर लेकर आने के लिए कहेगी क्योंकि अब तक केन्द्र सरकार ने पूरी राहत राशि नहीं दी है। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सांसदों को ज्ञापन सौंप कर केंद्र से राज्य के हिस्से की राशि दिलाने की मांग करेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश भर में जिला स्तर पर धरना देकर केंद्र के खिलाफ भेदभाव की सियासत का आरोप लगाया था, लेकिन अब कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भाजपा सांसदों के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हें जगाने का काम करेंगे।