भोपाल। लंबी खींचतान और सियासी ड्रामे के बीच महाराष्ट्र में बनी देवेंद्र फडणवीस की सरकार के कुछ दिनों में ध्वस्त होने के बाद गठबंधन के दम महाराष्ट्र में सरकार बनने जा रही है। उसी बीच मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को राष्ट्रीय नेता बताते हुए महाराष्ट्र में सरकार बनाने में उनका अहम योगदान बताया है। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी भूमिका निभाई जिसका परिणाम हम सबके सामने हैं। वो केवल मप्र नहीं बल्कि पूरे देश के नेता हैं। वहीं पीसी शर्मा के इस बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है और कहा है कि अपनी पीठ थप-थपाने की जरूरत नहीं है।
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कंग्रेस चौथे नम्बर की पार्टी है, कभी वहां कांग्रेस के सीएम होते थे। इसलिए इसमें अपनी पीठ थप-थपाने की जरूरत नहीं। वहीं प्याज के बढ़ रहे दामों पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश के गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है। भाजपा सरकार में दामों पर नियंत्रण रखा जाता था। उन्होंने कहा कि सरकार के 1 साल के बाद मंत्रियों के द्वारा रिपोर्ट कार्ड पेश किया जा रहा है जबकि घोषणा पत्र का एक भी वचन पूरा नहीं किया गया है। अगर कुछ किया है तो बताएं हम सरकार का सम्मान करेंगे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार सेंट्रल हॉल, विधान परिषद, छिंदवाड़ा में हवाई पट्टी बनाने कि बजाय पहले किसानों को राहत दें तो बेहतर होगा।