नगर निकाय चुनावों के सिलसिले में चर्चा
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए जरूरी निर्देश आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर आज एक संभाग स्तरीय बैठक, राज्य निर्वाचन आयुक्त्त आर. परशुराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संभागायुक्त कार्यालय के सभागार में इस बैठक में कमिश्नर भोपाल संभाग एस.बी. सिंह सहित संभाग के सभी कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मैजूद थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बैठक में मौजूद कलेक्टर्स और उप जिला निर्वाचन अधिकारियो के चुनावी प्रक्रिया से जुडे विभिन्न प्रश्नों का जवाब देते हुए उनका समाधान किया। निर्वाचन आयुक्त्त ने बैठक में कलेक्टर्स से फोटोयुक्त मतदाता सूची, ई.व्ही.एम. मॉकपोल और निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह छोटी यूनिट के चुनाव होने के मद्देनजर बहुत संवेदनशील हो जाते हैं। इनमें ई.व्ही.एम. की तैयारियाँ और कांउटिंग के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। उन्होंने कलेक्टर्स से कहा कि वे चुनावी प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से समझे और उस पर शब्दश: अमल करवाएँ।