भोपाल। कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ट्विटर पर स्टेटस बदले जाने से शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी अभी थमी नहीं थी कि अब उनकी एक समर्थक मंत्री ने भी अपना स्टेटस बदल लिया है। इसे कांग्रेस की गुटीय राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बॉयो स्टेटस बदल लिया है। उन्होंने पूर्व के सरकारी पदों और कांग्रेस का जिक्र हटाकर खुद को समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी बताया है। इस बदलाव से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने इसे सामान्य बात बताया है, वहीं, भाजपा के नेता इसे कांग्रेस में सिंधिया की उपेक्षा का परिणाम बता रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस की राजनीति में सिंधिया की समर्थक मंत्री इमरती देवी ने भी अपना स्टेटस बदल लिया है। उन्होंने अपने स्टेटस से मंत्री शब्द हटा लिया है जिस पर ज्योतिरादित्य ने कहा कि मैंने क्षेत्र की जनता की सलाह पर अपने ट्विटर पर बायो को छोटा किया है। इसको लेकर जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो निराधार हैं। खास बात यह भी रही कि इसके बाद मध्य प्रदेश में उनके समर्थक मंत्रियों ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर बॉयो बदलना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने ट्विटर से मंत्री शब्द हटा लिया है। उन्होंने अपने स्टेटस में लिखा है- Member Of Legislative Assembly 19-Dabra, MP|proud congress Activist|Mother. मंत्री इमरती देवी सिंधिया गुट की हैं और यह माना जा रहा है कि उन्होंने अपने नेता का अनुसरण करते हुए अपना स्टेटस बदला है।