नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव में भी प्रेक्षक नियुक्त होंगे
राज्य निर्वाचन आयोग में हुई बैठक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के निष्पक्ष एवं दक्षतापूर्ण संचालन के लिये चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों की निगरानी के लिये प्रेक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। प्रेक्षकों से प्रारम्भिक स्तर की चर्चा एवं विचार-विमर्श हेतु आयोग ने वरिष्ठ सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ आज बैठक की।बैठक की अध्यक्षता आर.परशुराम, राज्य निर्वाचन आयुक्त, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई। बैठक में फोटोयुक्त मतदाता सूची, कानून-व्यवस्था, नाम निर्देशन पत्र, आदर्श आचार संहिता, चुनाव चिन्ह, मतदान दल की भूमिका, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों और व्यवस्थाओं की रणनीति भी तय की गई। आयोग के सचिव जी.पी. श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक सक्सेना, गिरीश शर्मा, बुद्धेश वैद्य आदि अधिकारी बैठक में उपस्थित थे